सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

।। तुम अगर साथ होती ।।

जिन्दगी हँसी होती ..अगर तुम साथ होते ... आँखों में यों अश्क ना होते ..अगर तुम साथ देते .. तुम अपनी ज़िद में ना होती ...मैं अपनी ज़िद में ना होता ... ना हम यों मजबूर होते .. ना यों दूर होते ... चंद्र प्रकाश बहुगुना /पंकज/माणिक्य

।। दिल वार आया हूँ । । मुक्तक ।।

कोई बस्ती बदल आया , कोई मकान बदल आया ... उसने एक बार क्या माँगा मैं दिल वार आया  ., मुझे इन अल्लाह और भगवान में मत बाटो .. मैंने इन्सान का दर्द देखा ..मैं इन्सान बन आया .... चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य

अधिक आसक्ति मनुष्य के लिए विष है ..

अधिक आसक्ति मनुष्य के लिए विष है ...ये पंक्ति लिखते लिखते मेरी कलम रुक गई ...फिर फेसबुक का खाता खोल कर कुछ मनोरंजन करने का मन किया ... कुछ समय से मैं भी फेसबुक पर सक्रिय हूँ किंतु यहाँ सक्रिय होने का फ़ायदा भी कुछ नहीं है सब लोग अपनी दुकान चमकाने में लगे हैं कई इसे भी धर्म या जाति का अखाड़ा या फिर  अधिक उम्र के वृद्धों के कमेंट पढ़ कर हँस पड़ता हूँ क्योंकि पुत्री समान नव युवती पर आसक्ति पूर्ण कमेन्ट करते हैं ....जय हो ऐसी जवानी को । मुझे और चीजो से इतना फ़र्क नहीं पड़ता है किन्तु ये तो असहनीय होता है कि एक 50-60 वर्ष का व्यक्ति एक 18-30 वर्ष की युवती की छवि या मुख्य पृष्ट में अशक्ति पूर्ण कमेंट करें ..., कमेंट करना कोई गलत नहीं किन्तु आसक्ति पूर्ण सर्वथा अनुचित ही जान पड़ता है ...क्योंकि अगर वो खुद चरित्रवान नहीं बन पाये तो क्या आप सोचते हैं कि अगली पीढ़ी सभ्य या संस्कृतवान होगी मुझे तो नहीं लगता है और वो अपने बच्चों को क्या सीख देते होंगे नहीं पता । इस लिए अधिक आसक्ति सही नहीं है आसक्ति करो किन्तु अपनी पत्नी बच्चों से स्वजनों से ... और हम जैसे युवकों को भी उपदेश देते हुए भी ऐसे ही वृद्ध

  ।। सत्ताधारी सास ।।

    ।। सत्ताधारी सास ।। नाम सुन कर लग रहा होगा कि इस टॉपिक में भी लिखने के लिए कुछ बचा है क्या ? सब जानते हैं इस शब्द के मर्म को , चाहे वो भारतीय पुरुष हो या महिला । इस शब्द के मर्म को शायद ही कोई ना जानता हो , लेकिन हमारे उत्तराखंड में विशेष कर पहाड़ी तो सास का मुँह देख कर भी क्याप चिताते हैं और इसके अर्थ में जो मर्म एक बहु एक जँवाई समझता है शायद ही कोई और समझता हो ये मेरा मानना है । कभी सास भी बहू थी टाईप के आदर्शों से काफी अच्छी कहानी होती है यहाँ घर-घर की । यहाँ यह वक्त हर किसी के साथ आता है पर जो भी हो मस्त ठहरा ... सास का सुबह-सुबह बहू को नौला भेजना बहू का कई बार खुंदक में आना और उसी दौरान अपनी नव विवाहित सहेलियों से चुगला करना एक आदर्श ही प्रतीत होता है जिस की एक छोटी सी झलक रेखांकित करने की कोशिश - किले तू के तेर सास कतुक बजी उठे दें ? भगुली सची जे कअ कै छी तो तीन बाजी बटिक उठ रइ । किले की करेंछि उबख़त बटिक ? किले कतुक काम हुनि पैली पाणि गरम करो सौर क नवा सास क बिस्तर में चाहा पिनक अमल छ उनन क चहा दे ,फिर उ बजर पड़ी रो गोठ में भैसक धिंगाडक दूद ह्त्या  ल्याई , तिहार दिन छा

हम ही से प्यार करती हो

हम ही पर जान छिड़कते हो हम ही से नैन चुराते हो .. खुद ही तो बोलने को कहती हो .. खुद ही चुप करती हो ...। खुद ही तो हम से रूठती हो ... खुद ही तो मान जाती हो ... हम ही से प्यार करती हो .. हम ही से दूरी चाहते हो । तुम ही तो ज़िद में रहती हो .. तुम ही तो ज़िद भूल जाती हो .. तुम ही तो शिकवे रखती हो ... तुम ही तो मुझे भूल जाती हो । खुद ही तो गले लगाती हो .. खुद ही आँहे भारती हो .. मुझी से प्यार चाहती हो ... मुझी से नफ़रत करती हो  । चंद्र प्रकाश बहुगुना /माणिक्य /पंकज

परुली

डान कानन घाम आ गो ... उठ जा हो परुली ... बिस्तरमें चहा ल्या रई ... उठ जा हो परुली ... चंद्र प्रकाश बहुगुना/माणिक्य / पंकज

रह-रह कर तुम्हारी याद आ जाती है

रह-रह कर तुम्हारी याद आ जाती है हर बार तुम्हारी बात याद आ जाती है । जब तुम को नहीं प्यार था मुँझसे तो ... क्यों मेरी सपनों में आ जाती हो ? तुम्हारा क्या हूँ नहीं जनता मैं ... फिर भी तुम्हारी याद आ जाती है. ऐ चन्दर वो खुस रहे बस यही है ख़्वाब मेरा ... उसी की खुसी में खुसी मेरी आ जाती है. चंद्रप्रकाशबहुगुना/पंकज/माणिक्य

ये लोग

आज कितने मतलबी हो गए लोग ..., खुद के स्वार्थ के लिए जान ले रहें हैं लोग .. जिन्दा रहते-रहते कांटे बोते हैं लोग ... मर जाने पर पुष्पों की माला लेकर आते हैं लोग । सफलता चरण चूमे तो जलते हैं लोग ... असफलता का मुहँ देखना पड़े तो जलते हैं लोग ... प्यार में पड़ने पर पागल कहते हैं लोग .. घ्रणा करने पर जानवर समझते हैं लोग ..। जिंदगी मौज़ से काटने को बेइमानी कहते हैं लोग ... धनहीन होने पर भिकारी कहते हैं लोग ...। जिन्दा रहते - रहते याद नहीं करते लोग ...। मारने के बाद श्रद्धांजली देने आते हैं लोग ..। चंद्र प्रकाश बहुगुना /माणिक्य /पंकज

मुक्तक

फाल्गुन में यह मधुमास आया .. संग खुसी, होली , वसन्त संग लाया ... प्रेमी निमग्न हैं प्रेम में मदन संग .. बिरही मन यादों को संग लाया ।

मुक्तक

घनीभूत हृदय में चित्र तुम्हारा बन आया है .. तभी पानी बन आँखों से आया है ... और वो तपन अब भी ... हर महामिलन में बाधा बन आया है ।

शायरी

गली की उस खिड़की से आज चाँद निकल आया ..., ये मिजाज-ए- इश्क मुझे ही नहीं पूरी गली को भाया ।

रिश्ते

आप को किसी से प्यार हो गया हो और आप उसी के साथ जिंदगी भी बिताना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें क्योंकि आप का प्यार अंध हो सकता है आप नहीं । क्योंकि आप ने उस के साथ जिंदगी बितानी है,तो हर पक्ष से सोचें और परीक्षण भी करें बार बार कि हम एक लंबे सफर को एक साथ तय कर पाएंगे या नहीं ? 1-अच्छी सोच वाला हो/वाली हो  । जिंदगी का सफर अच्छा चाहते हैं तो अच्छे सफर के लिए साथी अच्छा होना बहुत जरूरी होता है और बात जब जिंदगी के सफर की हो तो और भी ज्यादा जरूरी । अच्छी सोचा का पता तभी चलेगा जब आप एक दूसरे को टाइम देंगे , क्योंकि अल्पकालीन वार्ता से किसी की सोच का पता नहीं लगया जा सकता है । 2 - आप पर विस्वास करता हो / करती हो एक अच्छे रिश्ते के लिए एक दूसरे पर विश्वास होना भी जरुरी है । यह प्यार करने वालों के लिए दूसरा कदम होगा । क्योंकि विश्वास अगर आप नहीं करते हैं तो वो रिश्ता शायद कुछ और हो प्यार नहीं हो सकता है । 3-उसकी नजरों में आपके लिए सम्मान हो आपकी भावनाओं की कद्र करता हो /करती हो तो वो बेस्ट है। क्योंकि अगर आप एक बंधन में बधना चाहते हैं तो एक दूसरे का सम्मान करें । और एक दूसरे की भा

।। बस एक ब्यूटीफुल पर्सनल वाइफ चाहिए ।।

ना खटर पटर ना ही सटर पटर ... ना चटर बटर ना ही दुकान की कोई मटर ...., और ना दहेज़ का मैटर ना ही लव लैटर .., बस एक ब्यूटीफुल पर्सनल वाइफ चाहिए ।। ना मन्त्रों का झमेला ..ना जाती धर्म का मेला । ना ही गहनों का ठेला ..ना बाराती ना वो मेला .. ना ही कोई गुरु ना चेला ...ना बैंड ना दिखावट का रेला ..., बस एक ब्यूटीफुल पर्सनल वाइफ चाहिए ।। ना कोट सूट .... ना नोट बूट .,                                        ना जंग संग  .....ना ही कोई लूट , ना रिश्तों की दिखलावट ... ना ही झूट- मूट , ना गाड़ी ना बंगला ... गाड़ी का कोई रूट-सूट..., बस एक ब्यूटीफुल पर्सनल वाइफ चाहिए ।। ना लोचा ना सोचा ... ना अच्छा ना मैं लुच्चा .. ना गली गली का आशिक मैं टुच्चा .., आना कमाता ढाई का खर्चा ..., ना चाँद साँद ना बदल बन गरजा .., बस एक ब्यूटीफुल पर्सनल वाइफ चाहिए ।। गली गली में ढूढ़ा ...ना जाने रब रूठा .. कभी पापा मम्मी .. कभी दादा दादी .. कभी मामा मामी ... कभी नाना नानी .. दे दे कर उत्तर अब  दिल टुटा ... बस एक ब्यूटीफुल पर्सनल वाइफ चाहिए ।। काली पीली .... उजली कुछ बंदरिया सी ... गुस्से से पीली पीली ... खुस

।। एक दिन का हल्ला ना हो दोस्ती के नाम पर ।।

।। एक दिन का हल्ला ना हो दोस्ती के नाम पर ।। एहसास ये  एहसास है ...        दोस्ती एक एहसास है ... सुख में हँसी ...             दुःख में आस है , दोस्ती एहसास है ।। धूप में बरसात है ...           चाँदनी वो रात है ... एक खुली किताब है ...           खुशियों की बारात है ...    दोस्ती एहसास है ।। दिल का अरमान है ...           दोस्ती एक सम्मान है ... कोयल की मधुर तान है ...            जिन्दगी की शान है ...      दोस्ती एहसास है ।। दिन एक में ना बाँध इसको ....         ये जीवन का साथ है ... मुझे तब कोई गम नहीं है ...        जब दोस्त मेरे साथ है .,         दोस्ती एहसास है ।। पत्थरों सा दिल पिघलता ..         दोस्ती के नाम पर , एक दिन का हल्ला ...       ना कर दोस्ती के नाम पर ..,       दोस्ती एहसास है ।। हम एक और एक साथ हैं ,                 चाहे दूर या पास हैं , दोस्ती तो दिल में बसती ,                दोस्तों के हर पल पास हैं ।         दोस्ती एहसास है ।। चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य                

बस एक शिष्य चाहिए

देव जिसके समकक्ष हैं वो गुरु है .. जो शिष्य के रोम-रोम में बसता वो गुरु है , माँ .. पिता .. धरणी ...      पवन ...   नन्हीं चींटी ... ढलता सूरज ... अमावस का चाँद...             काँपते पत्ते .... बर्फ से ढका घरौंदा ... मधुमक्खी का छत्ता ...       सांप , मकड़ी ...          नदी , नाले ...            चड़ियाँ...... प्रकृति , पर्वत ........ जीवन , मरण .... संभाषण ,संभव .... असत्य , सत्य...... बांज .. तितलियाँ .... मुर्गा ..... गाय दोहती माँ ... बच्चे को दूध पिलाती गाय ... बच्चों की देखभाल करता कुत्ता ... बच्चों को भोजन करती बिल्ली .. धरती का रोम - रोम गुरु है ...... बस एक एकलव्य जैसे शिष्य चाहिए ।। चंद्र प्रकाश बहुगुना / माणिक्य / पंकज