सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नादान

स्तब्ध सा  ये नादान परिंदा , भूल मानवता करता निन्दा ।। रक्त बाँटा धर्म के ऐनक से ,  हैदराबाद,कश्मीर,दिल्ली से ।। इन पक्तियों का बीते दिनों की घटनाओं से कोई लेना देना नहीं । #Manikya_Bahuguna
                          ।। पाठक ।। पाठक शब्द आंग्ल भाषा के "Reader" शब्द का अनुवाद है ...Reader शब्द को अधिक ना समझाकर शीर्षक पर चर्चा करते हैं और तथ्य प्रस्तुत करते हैं  । पाठक शब्द वैसे संस्कृत भाषा की व्युत्पत्ति मालूम पड़ती है किन्तु व्याकरणीय ज्ञान ना होने से मैं इसे प्रमाणित नहीं कर सकता हूँ ... । वैसे मेरा मानना है कि भाषा को जटिल नहीं अपितु सरल,सरस बनाना चाहिए ...। पाठक शब्द से हम सब भली भाँति चिर परिचित हैं । पाठकों के कई प्रकार होते हैं जिससे हम में से कई लोग परिचित नहीं भी हों शायद किन्तु कईयों ने इस पर सोचा तो होगा किन्तु लिख कुछ नहीं पाये किन्तु मेरी उत्कंठा भी तब बढ़ी जब मैंने एक पाठक को एक फुटपात पर बेच रहे दुकानदार से मनोहर कथा नामक पुस्तक मांगते सुना । तब मुझे लगा कि आज के ''हाईटेक'' सोशल मीडिया के टाइम में जब सब कुछ आप को सोशल मीडिया में उपलब्ध मिल जाता है तब भी लोग मनोहर कथा टाइप पुस्तकें पढ़ते हैं ...? वहीं से शीर्षक का जन्म हुआ ...। लेकिन आप खुद सोचिये कि पाठकों के प्रकार होते हैं या नहीं ... ?? भाई नहीं होते हैं कहने से पहले सुनों ..