चिकित्सक को भगवान समझा जाता है ये एक सच्चा झूठ है , ये मैं कहीं पढ़ी हुई बात नहीं कर रहा हूँ अपितु देखा हुआ बोल रहा हूँ । हमारे देश में एम्स को उत्तम कोटि के चिकित्सालय समझ जाता है बाहरी देश वालों की आवभगत होती है ... लेकिन खुद के देश के टैक्स देने वालों को सुविधाओं का रंग और आलीशान पांच स्टार होटल माफ़िक दिखा कर फुटपात में सोने के लिए मजबूर किया जाता है । मेरे देश का हाल हर क्षेत्र में ऐसा है ...सुविधा भोगियों को और सुविधा दी जाती है और चाकरी की जाती है , इसके विपरीत वंचितों को दुत्कारा जाता है , सही मुँह से बात करना भी वो सही नहीं समझा जाता है , वंचित केवल दलित ही नहीं हैं , हर कोई है मनुवादी भी है अम्बेडकरवादी भी ।
सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षा का अभाव है , सरकारी दफ़्तर में ईमानदारी का अभाव है .. ।
हल्ला केवल दलित का है , गाय का है ..
क्या किसी ने कभी मूलभूत सुविधाओं का रोना रोया , क्या फ्लाई ओवर चाट खाओगे जब एक निवाला नहीं मिलेगा तो ?
क्या अशिक्षा के दम पर विश्व विजेता बन पाएंगे ?
दिल्ली रहते सात - आठ बरस हो गए , लेकिन अभी भी दिल्ली भेजे में नहीं उतरी दिल में क्या उतरेगी ..?
।। सम्भावना ।। सम्भावना शब्द संस्कृत में सम उपसर्ग पूर्वक भू सत्तायाम् धातु से ण्यन्त् में ल्युट और टाप् प्रत्यय करने पर निष्पत्ति होती है । सम्भावना जीव...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें