मैं विश्वविद्यालय कभी गया नहीं , राजनीति और राजनेताओं से बहुत दूर हूँ ... लेकिन इतना समझता हूँ कि देश बट रहा है , हर कोई हीरो बनना चाह रहा है ,चाहे वो फुटपात में लोगों को कुचलकर क्यों ना बनना पड़े .... । कहीं दलित कहते हैं हम महिषसुर के वंशज हैं ये नवरात्रे बंद करो दुर्गा के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग करते हैं .. और देश के हर वर्ग को आरक्षण चाहिए आरक्षण की ओट में देश की संपत्ति बर्बाद करते हैं ...कितने लोग अशिक्षा के लिए धरने पर बैठते हैं और कितने लोग भूख के लिये धरने पर बैठते हैं , कितने लोग मानवों को बचाने की बात करते हैं बस तेरी गाय मेरा कुत्ता तेरी बकरी मेरी बिल्ली देश भक्त देश द्रोही इस चक्कर में राजनेता नवयुवकों को फसाते हैं और वो नव युवक उस जाल में सहजता से फसते जाते हैं ...। अन्न जब जीवन के लिए पर्याप्त है तो हत्या क्यों ? और अगर वही जानवर इंसान को खा जाता है तो कोहराम क्यों ? दिल्ली विश्वविद्यालय में जो हुआ वो गलत हुआ मैं पूरी जानकारी से दूर हूँ लेकिन उमर ख़ालिद पर अगर देश द्रोही गतिविधियों में सम्मिलित होने का शक था और आधे से अधिक लोग उसके ख़िलाफ़ थे तो उसे क्यों आमन्त्रित किया ? इस देश में ज्ञानियों की क्या कमी है जो नवयुवकों का मार्गदर्शन करे ?
और ख़ालिद का जेएनयू में भाषणबाजी के अलावा कोई भी एक योगदान हो तो उसको बुलाना जायज़ था , लेकिन गुरमेहर कौर को अगर अपशब्द कहे गए , तो वो भी सही नहीं , क्योंकि वो एक फ़ौजी की बेटी ही नहीं इस देश की बेटी भी है ,और उस के उस स्लाइड वाले वीडियो जो गत वर्ष का था उसे अन्यथा लेना भी शोभनीय नहीं था । मैं इस देश का विभाजन विश्वविद्यालयों से देख कर हैरान होता हूँ ...जहाँ जोड़ने की बात सीखनी चाहिए वहीं तोड़ने की बात सीखी जा रही है .. इसी लिए हम आज़ाद हुए थे कि एक दिन लड़ें , मरें ,मारें ? नहीं ना ? हमें अगर वैश्विक स्तर पर भारत को आगे ले जाना है तो इन चीजों से आगे बढ़ना होगा ... वरना राजनेता विद्या के मंदिर को भी रंगमंचीय वस्तु बना देंगे , जिस के कारण कोमल हृदय में भी अभिनय ही होगा ...? अहिंसा जिस भारत का धर्म था वहाँ अध्यापक को मारा जाता है ... या तो शिक्षा मूल्यपरक नहीं है या हम शिक्षित नहीं हैं ? अंतरंग में सनी लियोनी जैसे लोगों की वीडियो बडे चाव से देखने वाले कहते हैं कि ये भारतीय संस्कृति का सर्वनाश कर रही है ...हम ही हैं इस के सर्वनाश की वज़ह ...। मुझे मेरे विश्वविद्यालय ना जाने की कभी कभी खुसी भी होती है कि मैं सरल हूँ सहज हूँ , मैं अखंड और एक उज्जवल और सम्पन्न भारत की कामना करता हूँ ...।
जय हिन्द
माणिक्य / पंकज / चंद्र प्रकाश
।। सम्भावना ।। सम्भावना शब्द संस्कृत में सम उपसर्ग पूर्वक भू सत्तायाम् धातु से ण्यन्त् में ल्युट और टाप् प्रत्यय करने पर निष्पत्ति होती है । सम्भावना जीव...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें