सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आज की शिक्षा

क्या विश्वविद्यालयी शिक्षा ऐसे ही होती है ? क्या जहाँ देश को बरबाद और देश के टुकड़े करने की बात की जा रही है उसी का नाम विश्विद्यालय है ?  ये किस गुट का है किस ने किया ये ना मैं जानता हूँ ,  लेकिन भारत की कानून व्यवस्था इतनी कमजोर तो कभी भी नहीं थी , और विश्वविद्यालय प्रशसन क्या कर रहा है ? केवल उसका काम इतना भर है कि स्कूल में दाखिला ...मैं अचम्भित हूँ इस घटना से कि विद्यालयों के युवा देश की तरक्की में साथ ना दे कर सब्सिडी उड़ा रहे हैं और देश के विनाश की योजना बना रहे हैं और सरकारें हाथ में हाथ धरे विपक्ष के नेताओं का मुँह तक रहे हैं और विपक्षी उन की पीठ थपथपाती है जो मुज़रिम है ... क्यों ऐसे मुद्दे में भी राजनीति होती है ? क्यों ऐसे मुद्दे में पार्टियां एक नहीं होती ..? पार्टियाँ आती जाती रहेंगी किंतु ये मेरे देश का मान सब का कर्त्तव्य है... जिसे हाईकोर्ट मुज़रिम कह कर सजा देती है उसे ये लोग शहीद कहतें हैं और ऐसे संगठन से जुड़े हुए लोगों को दिल्ली विश्वविद्यालय में ज्ञान का पाठ पढ़ाने अध्यापक बुलाते हैं .. धन्य हो ऐसी शिक्षा प्रणाली ...! और कश्मीर की आज़ादी चाहिए इन को ऐसे ही रहा तो हर राज्य से आवाज़ आएगी कि हमें अलग देश चाहिए ...।

हा धिक ...
माणिक्य

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सम्भावना ।।

               ।। सम्भावना ।। सम्भावना शब्द संस्कृत में सम उपसर्ग पूर्वक भू सत्तायाम् धातु से ण्यन्त् में ल्युट और टाप् प्रत्यय करने पर निष्पत्ति होती है । सम्भावना जीव...

वर्ण पिरामिड

तू मुझे जग से प्यारा ही है ना छोड़ के जा मेरी पूजा भी तू माँ जमीं में देवता ।। मैं बिन तेरे हूँ अधूरा सा गम में मारा लगता क्यों सारा बनता हूँ .....बेचारा ।। चंद्रप्रकाश बहुगुणा /म...

चिकित्सक भगवान या राक्षस

चिकित्सक को भगवान समझा जाता है ये एक सच्चा झूठ है , ये मैं कहीं पढ़ी हुई बात नहीं कर रहा हूँ अपितु देखा हुआ बोल रहा हूँ । हमारे देश में एम्स को उत्तम कोटि के चिकित्सालय समझ जाता ह...