सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिन्दी भारत माँ के भाल में बिन्दी

हिन्दी दिवस पर कविताएँ इंग्लिश में गाई जाती हैं ...
दोस्तों को शुभकामनाएँ रोमन में दी जाती हैं ...
दिन एक भी हम हिन्दी शुद्ध नहीं बोल सकते हैं ...
हम अपने ही देश में कई जगह हिंदी नहीं बोल सकते हैं ..., 
वाक्य भी हम से बिन इंग्लिश नहीं बोले जाते हैं 
यहाँ हिन्दी कवि भी मंच पर इंग्लिश में दो चार गाली दे आते हैं ....
जो कहते हैं हमारी हिन्दी नहीं महान है ...
नहीं पता मुझे ...जो बोलता उसे हिंदी का कुछ ज्ञान है ...
जो रोमन बोल-बोल कर खुद को सभ्य समझते हैं ...
नोटों के बण्डल को जो जीवन का सार समझते हैं ..,
उनको नहीं पता निज भाषा का गौरव कितना विस्तृत फैला है ...
निज धरा में होता अपमान ..फिर क्यों विश्व में सम्मानित फैला है .,
रंग बिरंगी कविताओं से सजी पुस्तकें कुछ फुटकर में बिकती ...
रोमन का अश्लील साहित्य हम को 
जीवन में करने को जँचता ...
हम उत्साह हीन कवि , धन देख भागते हैं ...
जो जान गया निज भाषा का गौरव ... वो सोया भाग्य जगते हैं.,
कुछ क्रन्तिकरी लोगों ने . इस भाषा के ख़ातिर बलिदान दिया ...
हम ने निज स्वार्थ के लिए ...उस बलिदान को जाया किया ...,
निज भाषा को गौरव से बोला जाय ..,
और हिंदी को देश के भाल में सजाई जाय ...।।

©®चंद्र प्रकाश बहुगुना /पंकज /माणिक्य

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रेम का सात्विक अर्थ

प्यार है क्या ? यह प्रश्न हर किसी के मन में आता होगा । कई लोग इसे वासना के तराजू से तौलने की कोशिश करते हैं और कई केवल स्वार्थपूर्ति लेकिन ये सब हमारी गलती नहीं है आधुनिक समाज के मानव का स्वभाव है । लेकिन प्रेम/प्यार इन चीजों से काफ़ी आगे है ,उदाहरण स्वरूप आप एक कुत्ते के पिल्ले से प्यार करते हैं तो आप उस से कुछ आश रखते हो क्या ?और एक माँ से पूछना कि उस का जो वात्सल्य तुम्हारे प्रति है उस प्रेम के बदले वह कुछ चाहती है क्या ? नहीं ना तो तुम इसे स्वार्थ के तराजू से तौलने की क्यों कोशिश करते हो ? मुझे नहीं समझ आता शायद ये मुझ जैसे व्यक्ति के समझ से परे है । और प्यार हम किसी से भी करें बस उसका नाम बदल जाता है --- एक बच्चे का माँ से जो प्यार होता है वह वात्सल्य कहलाता है । किसी जानवर या अन्य प्राणी से किया प्यार दया भाव या आत्मीयता का भाव जाग्रत करता है । अपनी बहन,भाई और अन्य रिश्तों में जो प्यार होता है वह भी कहीं ना कहीं आत्मीयता के अर्थ को संजोए रखता है । और हमारा प्रकृति के प्रति प्रेम उसे तो हम शायद ही शब्दों के तराजू से तोल पाएं क्योंकि उस में कोई भी स्वार्थ नहीं है बस खोने का म

।। तुम ।।

रंगे ग़ुलाब सी तुम ... सपनों का सरताज़ सी तुम ... मैं यों ही सो जाना चाहता हूँ .. जब से सपनों में आई हो तुम .... ©®चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य

।। उत्तराधिकारी ।।

।। उत्तराधिकारी ।। मेरे मरने के बाद मेरी पुस्तकें किस की होंगी ये सोच कर मैं कई मार यमराज को धोखा दे चुका हूँ । लेकिन इस बार यम के दूत चेतावनी देके गये हैं ....इस बार मरना ही होगा मुझे लेकिन अपना उत्तराधिकारी किसी बनाऊँ अपनी पुस्तकों का ये जान कर चिन्तित हो उठता हूँ । उत्तराधिकारी के लिए मैंने विज्ञापन भी निकाला लेकिन कई आये लेकिन भाग गये । बेटा बोलता है कि इस भौतिक युग मैं जहाँ सब काम कम्पयूटर से हो जाता है पुस्तकों का क्या करें । लेकिन मेरी रुह बसी है पुस्तकों में । बस अब इन पुस्तकों का उत्तराधिकारी चाहिए । क्या तुम बनोगे मेरे पुस्तकों के उत्तराधिकारी ? क्योंकि मृत्यु हर पल निकट है । माणिक्य बहुगुना