निशा के प्राण पखेरु उड़ गए रात काली में ,
कुछ वृद्ध हो चली रजनी सुबह की लाली में ।
अली करते गुंजंन हर प्रसून डाली में ,
विहग मदमस्त डोल रहे शैशव दिनकर लाली में ।
माँ नव शिशु को थपकी देती मोह की जाली में ,
माँ का स्नेह कुछ अधिक होता बाल पतंग लाली में ।
सब धर्मों को प्रकाश देता दिनकर भोर की लाली में ,
ज्यूं वृक्ष पोषण देता हर इक डाली में ।
।। सम्भावना ।। सम्भावना शब्द संस्कृत में सम उपसर्ग पूर्वक भू सत्तायाम् धातु से ण्यन्त् में ल्युट और टाप् प्रत्यय करने पर निष्पत्ति होती है । सम्भावना जीव...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें