सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भाग -दो

                     कीचड़ में कमल
                          भाग -दो
अभी तक भोला का सूक्ष्म परिचय ही दिया था ।

प्रसंग था कि भोला आज जल्दी उठ गया क्योंकि उसे सेठ के घर धान रोपने जाना हैं ,
क़रीब दस बजे भोला सेठ दीवान सिंह के घर पहुँच गया ,दीवान सिंह बोला क्यों रे भोलूवा खाना तो खा कर आया या नहीं ?
भोला ने ना में उत्तर दिया ।
दीवान सिंह खाना ले कर आया ।  उस पात्र में जिसमें बिनुवा (बैल का नाम ) को भोजन दिया जाता है । भोला  अन्न का निरादर नहीं करना चाहता था इसलिए कुछ कहे बिना खाता गया , पर इस बर्ताव से उस का मन दुःख भी हो गया । भोजन करने के बाद उसे एक हरे पत्ते में टीका ( रौली , चन्दन और अक्षत (साबूत चावल ) ) दिया । भोला ने पहले खुद को टीका लगाया और फिर बैलों को । कुछ क्षण ठहरा सेठ के घर के पास । और फिर बिनुवा और रतिया की पूँछ पकड़ कर रोपाई के लिए खेत की तरफ़ बढ़ा ।
आज न जाने उसका मन खेत की रोपाई में बिलकुल नहीं था  । उसे रह -रह कर अपने पिता की याद आती ,क्योंकि आज से तीन चार साल पहले वह जब अपने पिता के साथ इसी खेत में आया करता था तो पिता सारा काम करते वो खेत के किनारों में बैठ कर पिता द्वारा लगाये गये पौधों को गिनता और कई बार पिता के पीने के लिए पानी ले आता ,बस यही काम था । लेकिन आज वह मात्र दस साल का था सारी ज़िम्मेदारी ही उसके कन्धों में थी ।
कुछ घन्टे काम किया फिर कुछ समय के लिए किसी वृक्ष की छाँव में बैठ गया ,  जब नींद खुली तो सामने मालिक को पाया ।
सेठ चिल्लाने लगा -
      क्यों रे भोला तुझे दो टाइम का खाना चाहिए और सौ रुपये मज़दूरी चाहिए और काम करने का चौपट इससे अच्छा तो में किसी और से काम करता , तेरी माँ तेरे बाप के मरने के बाद आई थी कि किसी और को मत रखना मेरा भोला सब काम कर देगा ।
   मैंने उसी समय गलती की थी ।
भोला सिर झुकाए चुपचाप खड़ा था उत्तर तो देना चाहता था पर क्या बोलता ? फिर अगर माँ को पता चला तो माँ नाराज हो जायेगी सोच कर कुछ नहीं बोला बस सुनता रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रेम का सात्विक अर्थ

प्यार है क्या ? यह प्रश्न हर किसी के मन में आता होगा । कई लोग इसे वासना के तराजू से तौलने की कोशिश करते हैं और कई केवल स्वार्थपूर्ति लेकिन ये सब हमारी गलती नहीं है आधुनिक समाज के मानव का स्वभाव है । लेकिन प्रेम/प्यार इन चीजों से काफ़ी आगे है ,उदाहरण स्वरूप आप एक कुत्ते के पिल्ले से प्यार करते हैं तो आप उस से कुछ आश रखते हो क्या ?और एक माँ से पूछना कि उस का जो वात्सल्य तुम्हारे प्रति है उस प्रेम के बदले वह कुछ चाहती है क्या ? नहीं ना तो तुम इसे स्वार्थ के तराजू से तौलने की क्यों कोशिश करते हो ? मुझे नहीं समझ आता शायद ये मुझ जैसे व्यक्ति के समझ से परे है । और प्यार हम किसी से भी करें बस उसका नाम बदल जाता है --- एक बच्चे का माँ से जो प्यार होता है वह वात्सल्य कहलाता है । किसी जानवर या अन्य प्राणी से किया प्यार दया भाव या आत्मीयता का भाव जाग्रत करता है । अपनी बहन,भाई और अन्य रिश्तों में जो प्यार होता है वह भी कहीं ना कहीं आत्मीयता के अर्थ को संजोए रखता है । और हमारा प्रकृति के प्रति प्रेम उसे तो हम शायद ही शब्दों के तराजू से तोल पाएं क्योंकि उस में कोई भी स्वार्थ नहीं है बस खोने का म

।। तुम ।।

रंगे ग़ुलाब सी तुम ... सपनों का सरताज़ सी तुम ... मैं यों ही सो जाना चाहता हूँ .. जब से सपनों में आई हो तुम .... ©®चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य

"संस्कृत" तुझ से कौन नहीं चिरपरिचित

खग विहग करते गुण गान , शिष्य रखते गुरु का मान .. हमने पूजा तुझको वेद पुराण , स्वार्थ हित के लिए निकला नया नीति विज्ञान ।। उन्मूलन के लिए बन गए भाषा विज्ञान , क्यों मिलते हैं कुछ मृत अवशेष .. तुझ बिन क्या है औरों में विशेष , क्या नहीं था इसके पास ... क्या रही होगी हम को इससे आस , लेकिन तुझ से कौन नहीं चिरपरिचिय ।। हर घर में होता गुण गान .. हर साहित्य में होता मान ... फिर क्यों नहीं करते तेरा सजीव गान , क्यों वेद , पुराण उनिषद, षड्दर्शन में है मान .. लेकिन तुझ से कौन नहीं चिरपरिचित ।।