सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पर्यावरण दिवस

पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वचित्र समूह सक्रिय हुआ और पर्यावरण के प्रति अपना अपार प्यार भी दिखा ही दिया ।
हो भी क्यों ना !
इतनी जादती जो की है हम ने पर्यावरण से ।
एक कहावत तो सुनी ही होगी
"सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को गई"
लेकिन एक ही प्रश्न है कि हम बहुत ज़्यादा सीमित तो नहीं हो रहे ना?
शायद हाँ ।
माँ का दिवस , पिताजी का दिवस और पर्यावरण दिवस जैसे दिवस  मनाना पड़ रहा है तो कितने सभ्य बन रहे हैं ये तो आप सब समझ ही सकते हैं ।
हाँ वैसे तो सही ही है . साल में 365 दिन होते हैं उस में से 364 दिन पर्यावरण का शोषण करो , नदियों को गंदा करो ,जंगल जलाओ । और फिर एक दिन कैंमरा लेकर कुछ फ़ोटो लेना और पर्यावरण के प्रति सान्त्वना  प्रकट करना सही है क्या ?
बस कुछ वेदना थी प्रकट कर दी कुछ पंक्तियाँ रचीने का प्रयास

कई जंगल उजाड़ रहे हैं रुतबा -ईमान के लिए ,
किसी के पास नहीं है एक लकड़ी चूल्हा जलाने के लिए ।
किसी ने तो पहाड़ के पहाड़ खोद कर बेच डाले,
किसी को मिलता नहीं एक पत्थर चूल्हा बनाने के लिए ।
कई पानी बेच रहें हैं पैसे कमाने के लिए ,
किसी को एक बून्द मयस्सर नहीं प्यास बुझाने के लिए ।

चंद्र प्रकाश बहुगुना / माणिक्य / पंकज 
सम्पर्क सूत्र संख्या -+९१७५०३७७२८७१

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सम्भावना ।।

               ।। सम्भावना ।। सम्भावना शब्द संस्कृत में सम उपसर्ग पूर्वक भू सत्तायाम् धातु से ण्यन्त् में ल्युट और टाप् प्रत्यय करने पर निष्पत्ति होती है । सम्भावना जीव...

वर्ण पिरामिड

तू मुझे जग से प्यारा ही है ना छोड़ के जा मेरी पूजा भी तू माँ जमीं में देवता ।। मैं बिन तेरे हूँ अधूरा सा गम में मारा लगता क्यों सारा बनता हूँ .....बेचारा ।। चंद्रप्रकाश बहुगुणा /म...

चिकित्सक भगवान या राक्षस

चिकित्सक को भगवान समझा जाता है ये एक सच्चा झूठ है , ये मैं कहीं पढ़ी हुई बात नहीं कर रहा हूँ अपितु देखा हुआ बोल रहा हूँ । हमारे देश में एम्स को उत्तम कोटि के चिकित्सालय समझ जाता ह...