सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अहर्निशः प्रतीक्षेsहं तव कृते ..

अहर्निशः प्रतीक्षेsहं तव कृते .. न जातु आगच्छसि मे निकटे ।1। किम् अहमेव प्रेमं करोमि वा? तव सहस्र प्रतिज्ञा भूत्वा न वा ? ।2। अधुना त्वमेव विस्मरसि किमर्थम मे किन्तु मयि त्वम...

।। बिछुड़न ।।

मिलना भी जरूरी था . बिछुड़ना भी जरूरी था मैंने प्यार के मायने समझने थे... तुम्हारे लिए ऐश्वर्य जरुरी था .। ©®चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य

महामिलन

उर में एक स्मृतियों का महल बनाया ... एक सुन्दर नगर और स्वप्नमय जीवन बसाया... स्वयं तो छोड़ गए उस महल को ... फिर मुझ में महामिलन क्यों जगाया ।। ©®चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य

मुक्तक

चलो नई दुनियां बसाते हैं .... सपनों के बाराती सजाते हैं ... चलो यहाँ से उम्र भर के लिए ... चलो तुम को जीवन का सार बताते हैं ,। ©®चंद्र प्रकाश बहुगुना/पंकज/माणिक्य

हिन्दी भारत माँ के भाल की बिन्दी ...

कुमाऊनी भाषा मेरी जान छ ... और हिन्दी मेरी शान छ ... तुम तें इंग्लिश में खिटर-पिटर कर छा ... मैं कें त अपणी भाषा ज्ञान छ ...। ©®चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य

हिन्दी भारत माँ के भाल में बिन्दी

हिन्दी दिवस पर कविताएँ इंग्लिश में गाई जाती हैं ... दोस्तों को शुभकामनाएँ रोमन में दी जाती हैं ... दिन एक भी हम हिन्दी शुद्ध नहीं बोल सकते हैं ... हम अपने ही देश में कई जगह हिंदी नही...

मिलने आ नहीं सकती ..मुक्तक ।।

है खुद पानी में ...        नदी भी रो नहीं सकती ... है आई याद तेरी ...         ये ऑंखें सो नहीं सकती ... सुना है उस को भी ...             शुकून नहीं है बिन मेरे ... वो फिर भी मिलने ..              मुझसे ...

प्यार ।। मुक्तक

प्यार में मिलना जरुरी था .. और बिछुड़ना भी जरूरी था ... कैसे मैं खुद को भूल जाता ... तुम भी जरुरी थी मैं भी जरुरी था ... चंद्र प्रकाश बहुगुणा / माणिक्य / पंकज

तू भी जग रही है ।। मुक्तक

रात अब चारों तरफ से घिरने लगी है .. इस दिल को तुम्हारी यादों आने लगीं हैं .. तेरे फेसबुक स्टेट्स पढ़ कर लगा मुझे ... तू भी मेरी याद में अब तक जगी है ।। ©®चंद्र प्रकाश बहुगुना / माणिक्य / ...

।। प्यार ।। मुक्तक

दिल मेरा तोड़ कर तुम भी क्या पाओगे , मैं तो दूसरी पटा लूंगा तुम किधर जाओगे , मैं तुम से अब भी कहता हूँ सुन लो... फिर तुम याद करती फिरोगी कि तुम कब आओगे ।। ©®चंद्रप्रकाश बहुगुना/ पंकज /...

नारी एक .... रूप अनेक

जब बेटी होती है तो .. घर में खुशियाँ बसती है जब पत्नी होती है ..उस में अन्नपूर्णा दिखती है .. जब माँ होती है तो ... माँ की छाँव में सारी खुशियाँ लगती हैं और फिर दादी,नानी बनती हैं फिर भी ...

माँ

बच्चों के रोने में माँ भी रो देती है .. बच्चे बड़े होते हैं तो बस माँ रोती है सब इस धरा में स्वार्थ के रिश्ते हैं ... बस एक माँ ही धरा में देवता होती है ।  ©®चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज...

।। जन्मदिन की शुभकामनाएं ।।

                       ।।1।। हर्ष,उत्कर्षमय जीवन .. जीवन हो चंदनवन उपवन ... लाखों दुआएं हो साथ तुम्हारी ... नवचेतनमय मधुमास हो जीवन ...।।                      ।। 2 ।। नवदिवस नवचेतन ला...

मुक्तक || दर्द ||

दोस्तों जिन्दगी एक बार पाई है ... वो वादा कर के भी मिलने नहीं आई है ... मैं मनाता रहा उसे ताउम्र जाम-ए-प्यार के लिए .. वो आज मेरे कब्र में फूल लाई है ...।। (सुना है आज मेरे जनाजे में वो भी आई ...

।। तुम ।।

रंगे ग़ुलाब सी तुम ... सपनों का सरताज़ सी तुम ... मैं यों ही सो जाना चाहता हूँ .. जब से सपनों में आई हो तुम .... ©®चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य

।। नन्ही चिड़ियाँ का लक्ष्य ।।

नन्हीं चिड़ियाँ .       चढ़ती जीवन की सीढ़ियां , पर फैलती बार-बार ...       कोशिश करती कई बार , माँ पर पकड़ कर उड़ना सिखाती ...         गिर कर फिर उठना सिखाती , नन्हें परों को वो सहलाती ..      ...

मुक्तक

                   ।।  1 ।। मरना और जीना मेरे हाथ में नहीं ... तुम थी अपनी पर साथ में नहीं                       मरने के बहाने लाख हैं मगर ..                       जीने का एक ... बहाना नहीं ।।                               ।।   2  ।। तुम कहती थी हमारा प्यार अनोखा होगा .. दुनियाँ में हीर - रांझा से भी सच्चा होगा .. मैं तो तुम को हम समझ बैठा था .... क्या खबर थी प्रेम डोर इतना कच्चा होगा । ©®चंद्रप्रकाश बहुगुना/ पंकज/ माणिक्य

कृष्ण जी

हर डाली हर पत्ते कण-कण में जनों के उर कंठ मन-मन में मुझे तू ढूढ़ता मन्दिर में मैं ही तो हूँ इस सुबह -रात्रि में । कृष्ण रहते अभी भी भक्त उर में .. कहीं गुरु कहीं माँ-बाप में ... तुम्ही म...

मुक्तक

नहीं नहीं तुम सही हो । और तुम वही हो । मैं फ़लक में चाँद ढूढ़ता हूँ ...। तुम चाँद वही हो ।। चंद्र प्रकाश बहुगुना / माणिक्य / पंकज

।। तुम अगर साथ होती ।।

जिन्दगी हँसी होती ..अगर तुम साथ होते ... आँखों में यों अश्क ना होते ..अगर तुम साथ देते .. तुम अपनी ज़िद में ना होती ...मैं अपनी ज़िद में ना होता ... ना हम यों मजबूर होते .. ना यों दूर होते ... चंद्र ...

।। दिल वार आया हूँ । । मुक्तक ।।

कोई बस्ती बदल आया , कोई मकान बदल आया ... उसने एक बार क्या माँगा मैं दिल वार आया  ., मुझे इन अल्लाह और भगवान में मत बाटो .. मैंने इन्सान का दर्द देखा ..मैं इन्सान बन आया .... चंद्र प्रकाश बह...

अधिक आसक्ति मनुष्य के लिए विष है ..

अधिक आसक्ति मनुष्य के लिए विष है ...ये पंक्ति लिखते लिखते मेरी कलम रुक गई ...फिर फेसबुक का खाता खोल कर कुछ मनोरंजन करने का मन किया ... कुछ समय से मैं भी फेसबुक पर सक्रिय हूँ किंतु यह...

  ।। सत्ताधारी सास ।।

    ।। सत्ताधारी सास ।। नाम सुन कर लग रहा होगा कि इस टॉपिक में भी लिखने के लिए कुछ बचा है क्या ? सब जानते हैं इस शब्द के मर्म को , चाहे वो भारतीय पुरुष हो या महिला । इस शब्द के मर्म क...

हम ही से प्यार करती हो

हम ही पर जान छिड़कते हो हम ही से नैन चुराते हो .. खुद ही तो बोलने को कहती हो .. खुद ही चुप करती हो ...। खुद ही तो हम से रूठती हो ... खुद ही तो मान जाती हो ... हम ही से प्यार करती हो .. हम ही से दूरी चा...

परुली

डान कानन घाम आ गो ... उठ जा हो परुली ... बिस्तरमें चहा ल्या रई ... उठ जा हो परुली ... चंद्र प्रकाश बहुगुना/माणिक्य / पंकज

रह-रह कर तुम्हारी याद आ जाती है

रह-रह कर तुम्हारी याद आ जाती है हर बार तुम्हारी बात याद आ जाती है । जब तुम को नहीं प्यार था मुँझसे तो ... क्यों मेरी सपनों में आ जाती हो ? तुम्हारा क्या हूँ नहीं जनता मैं ... फिर भी तुम...

ये लोग

आज कितने मतलबी हो गए लोग ..., खुद के स्वार्थ के लिए जान ले रहें हैं लोग .. जिन्दा रहते-रहते कांटे बोते हैं लोग ... मर जाने पर पुष्पों की माला लेकर आते हैं लोग । सफलता चरण चूमे तो जलते है...

मुक्तक

फाल्गुन में यह मधुमास आया .. संग खुसी, होली , वसन्त संग लाया ... प्रेमी निमग्न हैं प्रेम में मदन संग .. बिरही मन यादों को संग लाया ।

मुक्तक

घनीभूत हृदय में चित्र तुम्हारा बन आया है .. तभी पानी बन आँखों से आया है ... और वो तपन अब भी ... हर महामिलन में बाधा बन आया है ।

शायरी

गली की उस खिड़की से आज चाँद निकल आया ..., ये मिजाज-ए- इश्क मुझे ही नहीं पूरी गली को भाया ।

रिश्ते

आप को किसी से प्यार हो गया हो और आप उसी के साथ जिंदगी भी बिताना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें क्योंकि आप का प्यार अंध हो सकता है आप नहीं । क्योंकि आप ने उस के साथ जिंदगी ब...

।। बस एक ब्यूटीफुल पर्सनल वाइफ चाहिए ।।

ना खटर पटर ना ही सटर पटर ... ना चटर बटर ना ही दुकान की कोई मटर ...., और ना दहेज़ का मैटर ना ही लव लैटर .., बस एक ब्यूटीफुल पर्सनल वाइफ चाहिए ।। ना मन्त्रों का झमेला ..ना जाती धर्म का मेला । ना ...

।। एक दिन का हल्ला ना हो दोस्ती के नाम पर ।।

।। एक दिन का हल्ला ना हो दोस्ती के नाम पर ।। एहसास ये  एहसास है ...        दोस्ती एक एहसास है ... सुख में हँसी ...             दुःख में आस है , दोस्ती एहसास है ।। धूप में बरसात है ...          ...