सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दो युगों का संघर्ष

सड़क के पार ..
आलीसान बंगला ,
बंगले में घुटती खुशियाँ ,
एसी की हवा लेता ...
अंग्रेजी कुत्ता ,
कंप्यूटर,मोबाईल ...
में बिजी बच्चे ,
नोटों के बण्डल की ...
गिनती करता बाप ,
अपनी मित्र मंडली के ...
साथ किटी पार्टी करती माँ ,
दो युगों का संघर्ष झेल कर ...
थक चुका ,
कोने में घुटता ..
वह अस्तित्व हीन ...
वृद्ध कौन है ?
शायद किसी का बाप ...
किसी का दादा ,
उसी कोने में ...
आँखों में दुआएँ लिए,
झुर्रियों से भरा चेहरा ,
काँपते हाथ ,
टेढ़ी कमर ...
वो बच्चे सी ...
हरकत करती कौन है ?
शायद किसी की माँ ..
दादी ।
और उसी महल के सामने ..
एक झोपड़ी ,
जिसमें माँ ..
नव शिशु के साथ ,
दिन भर का संघर्ष ..
माँ रात्रि नव शिशु के साथ ,
सूरज दिन में ...
झोपड़ी से अंदर झाँक ...
शिशु को जलाता ,
रात्रि में चाँद ..
बच्चे को गोद सुलाता ,
बरिस भी...
नहलाती ,
गर्म पवन ...
रुलाती ,
माँ खुद ना खाकर ....
बच्चे को खिलाती ,
खुद पानी से ...
भूख मिटाती ,
और दूसरी तरफ ..
महल में भोजन ....
की कोई कमी नहीं,
कुत्ते भी ...
लाख दो लाख का मॉल ...
डकार जाते ,
किसी को दो वक्त का भोजन मिलता नहीं ,
किसी को इतना मिलता है कि खाता नहीं ।
कई बार ..
झोपड़ी में ना...
छोड़ बच्चे को माँ ...
साथ ले जाती ,
वसुधा पर लेटा वह ...
बच्चा मिट्टी के सपने बनाता ...
और बिगड़ता है ,
माँ पसीने से लथपथ ...
मिट्टी से सनी ,
पिता की छाया से हीन ...
वो बच्चा ,
कभी हँसता ...
कभी रोता ,
माँ तसला फावड़ा ..
चलाती ...
कभी - कभी प्यास से ..
व्याकुल बच्चा चिल्लता है ,
माँ पहले पसीना पोछती है ..
अपनी धोती के छोर से ..
सिर में हाथ फेरती .
भाव पूर्ण अश्रु बहाती ..
पानी पिलाती ...
और खुद की धोती के ...
दो भाग करती ...
एक खुद पहनती ...
एक से बच्चे को धूप से बचाती ,
मालिक कई बार जोरों ...
से फटकार लगता ,
और कहता ...
काम नहीं करना है तो ..
आती ही क्यों हो ?
अपने शहजादे को ...
घर रख आया करो ,
मैंने अनाथ आश्रम ...
नहीं खोल रखा है ,
माँ बस मुंह तकती रहती ...
और भाव पूर्ण आँखों से ...
सब बोल जाती ,
माँ एक बच्चे के लिए ..
चाँद को मामा बना देती ,
गगन को ओढनी बना देती ,
धरा को शयनकक्ष ,
दूर खड़े गुब्बारे वाले से ...
गुब्बारा दिलाती ,
कन्धे में रख तुम्हें घुमाती...
ना जाने कितनी ज़िद ...
पूरी करती ...
आभाव में भी ,
चाहे कुछ भी हो ..
माँ बाप के लिए ..
बच्चों की खुसी ...
सर्वोपरि ,
कई बार माँ ...
भगवान से लड़ जाती है ...
और दूसरी तरफ ...
महल में किसी चीज की कमी नहीं ...
बस प्यार की कमी है ,
माँ बाप अनाथों की तरह ..
कोनों में पड़े रहते ...
आँखों से रोते ...
हाथ काँपते ,
संघर्ष को जाया बताते ,
हम क्यों भूल जाते हैं ?
कि हम भी वृद्ध होंगे ,
माँ बाप को आपके धन से कोई ...
लेना देना नहीं ,
बस प्यार चाहिए ..
जो तुम नहीं देते हो ।।

चंद्र प्रकाश बहुगुना/पंकज / माणिक्य

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रस्मे-वफा के चलते हम एक नहीं हो सकते

इन रस्में-वफा के चलते , हम एक नहीं हो सकते । राह जोहते दिन में , रातों को यादों में जगते । तुम्हारे पापा से जो बात की, उत्तर में वो भी ना बोले । तुम्हारी मम्मी जी तो मुझको निठल्ला , नाकारा क्या - क्या कहते । जग वाले तो हमको यों न मिलने देगे मुझको नीच तुमको उच्च जो कहते । सब की नज़रों में जीरो हूं प्रेयसी , तुम ही जो हीरो कहते । हर पल लबों पर नाम तुम्हारा , ज़्यादातर पक्ति लिखते । मैंने तो निर्णय किया है प्रेयसी , हम प्यार तुम्ही से करते । ये खत लिखा है तुमको रोया हूं लिखते - लिखते । इन रस्में-वफा के चलते , हम एक नहीं हो सकते ।

वर्ण पिरामिड

तू मुझे जग से प्यारा ही है ना छोड़ के जा मेरी पूजा भी तू माँ जमीं में देवता ।। मैं बिन तेरे हूँ अधूरा सा गम में मारा लगता क्यों सारा बनता हूँ .....बेचारा ।। चंद्रप्रकाश बहुगुणा /म...

।। मैं और मेरा भोला पन ।।

लोग चांद तक पहुंच गये .....       मैं बचपन के खिलौनों से खेलता हूं....                              लोग इतने चालाक हो गये कि मत पूछ चन्दर  ....                  मैं अभी भी हालातों के उख...