सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

याद रहता है

हर रात पिछली रात की याद लिए रहती है ..
हर सुख पिछले दुःख को संजोए रखता है ।
हर खुसी में पिछला रुदन छुपा रहता है ...
हर प्रेम में वो पहला प्रेम याद रहता है ।
चाहे कुछ भी हो कुछ यादें हम भूल कर भी नहीं भूलते ...
दिन में रात में
चाँद की बारात में
चिड़ियों के चहकने में
बादल के गरजने में
भोजन में , बर्तन की खान खान में
बच्चों की आवाज में ..
सुई में धागे में ..
खुद की निजी जिन्दगी में
रोने में हँसने में ..
गाने में , सरगम में
गुस्से में , खुसी में ..
मेरे लिखने में ..
डोर वैल की आवाज में ..
घंटी में , गाड़ी के हॉर्न में
मेरे अकेलेपन में
बस तुम याद आ जाती हो
आज हृदय इतना श्रान्त है ...
मन विचलित है ।
उन यादों में ...
जो पिछली रात जी ली थी ।
आज आँखें तो मेरी हैं ..
और हर नींद तुम्हारी रहती है ।
ये शारीर मेरा है ..
दिल भटकता रहता है ।
मेरा ये जीवन तो तुम को ना पा
सका ...
मैं अगला जन्म अवश्य लूंगा ।।

चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रस्मे-वफा के चलते हम एक नहीं हो सकते

इन रस्में-वफा के चलते , हम एक नहीं हो सकते । राह जोहते दिन में , रातों को यादों में जगते । तुम्हारे पापा से जो बात की, उत्तर में वो भी ना बोले । तुम्हारी मम्मी जी तो मुझको निठल्ला , नाकारा क्या - क्या कहते । जग वाले तो हमको यों न मिलने देगे मुझको नीच तुमको उच्च जो कहते । सब की नज़रों में जीरो हूं प्रेयसी , तुम ही जो हीरो कहते । हर पल लबों पर नाम तुम्हारा , ज़्यादातर पक्ति लिखते । मैंने तो निर्णय किया है प्रेयसी , हम प्यार तुम्ही से करते । ये खत लिखा है तुमको रोया हूं लिखते - लिखते । इन रस्में-वफा के चलते , हम एक नहीं हो सकते ।

वर्ण पिरामिड

तू मुझे जग से प्यारा ही है ना छोड़ के जा मेरी पूजा भी तू माँ जमीं में देवता ।। मैं बिन तेरे हूँ अधूरा सा गम में मारा लगता क्यों सारा बनता हूँ .....बेचारा ।। चंद्रप्रकाश बहुगुणा /म...

।। मैं और मेरा भोला पन ।।

लोग चांद तक पहुंच गये .....       मैं बचपन के खिलौनों से खेलता हूं....                              लोग इतने चालाक हो गये कि मत पूछ चन्दर  ....                  मैं अभी भी हालातों के उख...