सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

याद रहता है

हर रात पिछली रात की याद लिए रहती है ..
हर सुख पिछले दुःख को संजोए रखता है ।
हर खुसी में पिछला रुदन छुपा रहता है ...
हर प्रेम में वो पहला प्रेम याद रहता है ।
चाहे कुछ भी हो कुछ यादें हम भूल कर भी नहीं भूलते ...
दिन में रात में
चाँद की बारात में
चिड़ियों के चहकने में
बादल के गरजने में
भोजन में , बर्तन की खान खान में
बच्चों की आवाज में ..
सुई में धागे में ..
खुद की निजी जिन्दगी में
रोने में हँसने में ..
गाने में , सरगम में
गुस्से में , खुसी में ..
मेरे लिखने में ..
डोर वैल की आवाज में ..
घंटी में , गाड़ी के हॉर्न में
मेरे अकेलेपन में
बस तुम याद आ जाती हो
आज हृदय इतना श्रान्त है ...
मन विचलित है ।
उन यादों में ...
जो पिछली रात जी ली थी ।
आज आँखें तो मेरी हैं ..
और हर नींद तुम्हारी रहती है ।
ये शारीर मेरा है ..
दिल भटकता रहता है ।
मेरा ये जीवन तो तुम को ना पा
सका ...
मैं अगला जन्म अवश्य लूंगा ।।

चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सम्भावना ।।

               ।। सम्भावना ।। सम्भावना शब्द संस्कृत में सम उपसर्ग पूर्वक भू सत्तायाम् धातु से ण्यन्त् में ल्युट और टाप् प्रत्यय करने पर निष्पत्ति होती है । सम्भावना जीव...

वर्ण पिरामिड

तू मुझे जग से प्यारा ही है ना छोड़ के जा मेरी पूजा भी तू माँ जमीं में देवता ।। मैं बिन तेरे हूँ अधूरा सा गम में मारा लगता क्यों सारा बनता हूँ .....बेचारा ।। चंद्रप्रकाश बहुगुणा /म...

चिकित्सक भगवान या राक्षस

चिकित्सक को भगवान समझा जाता है ये एक सच्चा झूठ है , ये मैं कहीं पढ़ी हुई बात नहीं कर रहा हूँ अपितु देखा हुआ बोल रहा हूँ । हमारे देश में एम्स को उत्तम कोटि के चिकित्सालय समझ जाता ह...