क्यों स्वप्न में ही ,
उम्मीदों के बोझ टांगती ...
जा रही है जिंदगी ।।
स्वांग के चोले पहने हैं आज मानव ,
खुद की पहचान नहीं है अगर ।
दरिंदगी की भी हद पर कर चुका है मानव ,
फिर भी मंदिरों में लग रही है कतारो की लंबी डगर ।।
क्यों मन्नतों के ..
बोझ तले दबती जा ....
रही है जिंदगी ।।
संयंत्रो के गोद में बैठ रहा है मानव ,
और स्वप्न परी के साथ कर रहा है दुराचार ।
इसी लिए पशु बनता जा रहा है मानव ,
फिर भी मंदिरों में लग रही है कतारो की लंबी डगर ।
वह कौन सी बात है ...
जिसके लिए ये सब ...
कर रही है जिंदगी ।।।
लोग चांद तक पहुंच गये ..... मैं बचपन के खिलौनों से खेलता हूं.... लोग इतने चालाक हो गये कि मत पूछ चन्दर .... मैं अभी भी हालातों के उख...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें