खग विहग करते गुण गान ,
शिष्य रखते गुरु का मान ..
हमने पूजा तुझको वेद पुराण ,
स्वार्थ हित के लिए निकला नया नीति विज्ञान ।।
उन्मूलन के लिए बन गए भाषा विज्ञान ,
क्यों मिलते हैं कुछ मृत अवशेष ..
तुझ बिन क्या है औरों में विशेष ,
क्या नहीं था इसके पास ...
क्या रही होगी हम को इससे आस ,
लेकिन तुझ से कौन नहीं चिरपरिचिय ।।
हर घर में होता गुण गान ..
हर साहित्य में होता मान ...
फिर क्यों नहीं करते तेरा सजीव गान ,
क्यों वेद , पुराण उनिषद, षड्दर्शन में है मान ..
लेकिन तुझ से कौन नहीं चिरपरिचित ।।
लोग चांद तक पहुंच गये ..... मैं बचपन के खिलौनों से खेलता हूं.... लोग इतने चालाक हो गये कि मत पूछ चन्दर .... मैं अभी भी हालातों के उख...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें