सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

माँ का ख़त

हर माह के अंत में ...
एक साधारण लिफाफे में माँ का ख़त आ ही जाता है ,
कि इस मास तो आ जा घर ।
कुछ आंसुओं से लतपत
कुछ भावनाओं से ..
प्रलोभन देती हर ख़त में ...
वो मुझे अभी भी बच्चा ही समझती है.....
और कहती है
सुन बेटे ..
अब तो घर आ जा ...
तेरे बापू आँखों की रौशनी बिन भी चला लेते ....
तेरी पढ़ाई में जो उधार लिया था अगर चुका देते..

तेरी राह जोहते सूख गई आँखे ...
तू एक बार उन लोगों का कर्जा चुका देता तो वो नजरें उठा देते ...
पढ़ाई और ना जाने क्या-क्या ...
अब नहीं दीखता है एक पैसा ।
पैसे न चुका पाते न सही ...
एक बार घर आता तो पिता नजर उठा लेते ।
......
हर  बटोही को ...
अपना बेटा समझ लेते हैं आज कल
मैं अपनी आँखें देकर कहती हूँ ...
वो हमारा बेटा नहीं है कोई राहगीर है...
वो रो पड़ते हैं ..
और अपने ही भाग्य को कोसते हैं .
और कई बार रास्ते की तरफ ताकते हैं,
और कहते है काश कि एक बेटी होती ...
इस बुढ़ापे में साथ देती ...
पर क्या पता था ...
तुम हम से मुँह मोड़ लोगे ...
तब उनको लोभ था परलोक का
आज उन्हें बस सहारे की ज़रूरत है ...
अपने पोते की शक्ल नहीं देखी ...
बहु को ना देखा ...
तेरे बापू तेरी वो स्कूल की चीजों को ही देखते रहते ..
महसूस करते ...
बस कभी कभी फबक फबक कर रो पड़ते ...
हर सुबह तेरी तरक्की की दुआ करते ..
मैं तो माँ हूँ ...
तेरे बापू को भी संभालती हूँ बच्चे की तरह ...
और खुद चूल्हे - चौकी के समय रो लेती हूँ ...
कई बार पीछे से आकर पूछते हैं ....
क्यों रो रही हो ...
में आँसू दबा लेती हूँ आँचल में ... तेरे बापू के दांत भी नहीं हैं ...
बस यूँ ही कई रोज भूखे सो जाते हैं ..
रासन बाला रासन नहीं देता है बिन पैसे के ...
लोग आ जाते हैं मदद करने ...
जिन की कभी मदद की थी बापू ने ..
बस और सब सकुशल है ।
         तेरी लंबी उम्र हो ऐसी प्रर्थना है ईश्वर से ....
बहू को आशीस देना ...
बच्चों को प्यार ...
      बस खुस रहना ....
यही हमारी आस ।।

       तुम्हारी बचपन की माँ

कवि-- गुरुओं का एवं विद्वानों का अनुचर
चंद्र प्रकाश बहुगुणा/माणिक्य/पंकज

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। मैं और मेरा भोला पन ।।

लोग चांद तक पहुंच गये .....       मैं बचपन के खिलौनों से खेलता हूं....                              लोग इतने चालाक हो गये कि मत पूछ चन्दर  ....                  मैं अभी भी हालातों के उख...

रस्मे-वफा के चलते हम एक नहीं हो सकते

इन रस्में-वफा के चलते , हम एक नहीं हो सकते । राह जोहते दिन में , रातों को यादों में जगते । तुम्हारे पापा से जो बात की, उत्तर में वो भी ना बोले । तुम्हारी मम्मी जी तो मुझको निठल्ला , नाकारा क्या - क्या कहते । जग वाले तो हमको यों न मिलने देगे मुझको नीच तुमको उच्च जो कहते । सब की नज़रों में जीरो हूं प्रेयसी , तुम ही जो हीरो कहते । हर पल लबों पर नाम तुम्हारा , ज़्यादातर पक्ति लिखते । मैंने तो निर्णय किया है प्रेयसी , हम प्यार तुम्ही से करते । ये खत लिखा है तुमको रोया हूं लिखते - लिखते । इन रस्में-वफा के चलते , हम एक नहीं हो सकते ।

टापर हूँ मैं ।

मैं टापर हूँ बिहार का ..। देश का भविष्य हूँ । चाणक्य हूँ मैं । मैं ही बूद्ध हूँ । नये ज्ञान का सृजन हूँ मैं ..। मैं ही ज्ञान -विज्ञान हूँ । टापर हूँ मैं । माणिक्य बहुगुना