सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रेम का सात्विक अर्थ

प्यार है क्या ? यह प्रश्न हर किसी के मन में आता होगा ।
कई लोग इसे वासना के तराजू से तौलने की कोशिश करते हैं और कई केवल स्वार्थपूर्ति लेकिन ये सब हमारी गलती नहीं है आधुनिक समाज के मानव का स्वभाव है ।
लेकिन प्रेम/प्यार इन चीजों से काफ़ी आगे है ,उदाहरण स्वरूप आप एक कुत्ते के पिल्ले से प्यार करते हैं तो आप उस से कुछ आश रखते हो क्या ?और एक माँ से पूछना कि उस का जो वात्सल्य तुम्हारे प्रति है उस प्रेम के बदले वह कुछ चाहती है क्या ? नहीं ना तो तुम इसे स्वार्थ के तराजू से तौलने की क्यों कोशिश करते हो ? मुझे नहीं समझ आता शायद ये मुझ जैसे व्यक्ति के समझ से परे है ।
और प्यार हम किसी से भी करें बस उसका नाम बदल जाता है ---
एक बच्चे का माँ से जो प्यार होता है वह वात्सल्य कहलाता है ।
किसी जानवर या अन्य प्राणी से किया प्यार दया भाव या आत्मीयता का भाव जाग्रत करता है ।
अपनी बहन,भाई और अन्य रिश्तों में जो प्यार होता है वह भी कहीं ना कहीं आत्मीयता के अर्थ को संजोए रखता है ।
और हमारा प्रकृति के प्रति प्रेम उसे तो हम शायद ही शब्दों के तराजू से तोल पाएं क्योंकि उस में कोई भी स्वार्थ नहीं है बस खोने का मन करता है प्रकृति में ।
और रही बात एक स्त्री और पुरुष के मध्य प्रेम की तो वहां भी जरुरी नहीं है कि आप केवल शाररिक तृप्त के लिए ही उस से प्रेम करते हैं लेकिन जो इस धारणा से प्रेम करते हैं वो शायद ही प्रेम करते हैं।
मैं ये भी नहीं कह रहा हूँ की शाररिक पूर्ति करना गलत है नहीं वो सही है परन्तु केवल शाररिक तृप्ति करना या शरीर के ना मिलने पर जीवन का अंत समझना केवल वासना ही है ।
लेकिन जो भी हो परन्तु प्रेम एक साधना है जिस में साधक कुछ चाहे बिना केवल साधना में तल्लीन रहता है । लेकिन आज कल के जो मजनूँ या लैला टाइप लोग होते हैं वो इस बात को शायद बकवास समझें ।
परन्तु एक सच्चा प्रेमी से पूछो कि प्रेम क्या है ? शायद वो भी मेरे तर्क से सहमती व्यक्त करते हों ।। कई बार आप खुद सुनते रहते होंगे कि उस लड़की ने मना किया प्रेम से उसलड़के ने उस को ही मार डाला ....।
क्या हमें प्रेम जानवर बनाता है ? मैं जहाँ तक जान पाया हूँ कि प्रेम तो हम में सात्विक भाव जागृत करता है हमें इंशान बनता है ।
और कई बार आप ने देखा होगा कि समाज के चलते हम एक दूसरे से नहीं मिल पाते हैं तो प्रेमी जोड़े आत्म हत्या का रास्ता अपनाते हैं ...

क्या प्रेम ये है ?
नहीं ।
प्रेम हम को जीना सिखाता है ना की आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करते हैं ।
बस में ये समझाना चाहता हूँ कि प्रेम को बदनाम मत करो अपनी सोच बदलो बस ।।

चंद्रप्रकाश बहुगुणा /माणिक्य /पंकज

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रस्मे-वफा के चलते हम एक नहीं हो सकते

इन रस्में-वफा के चलते , हम एक नहीं हो सकते । राह जोहते दिन में , रातों को यादों में जगते । तुम्हारे पापा से जो बात की, उत्तर में वो भी ना बोले । तुम्हारी मम्मी जी तो मुझको निठल्ला , नाकारा क्या - क्या कहते । जग वाले तो हमको यों न मिलने देगे मुझको नीच तुमको उच्च जो कहते । सब की नज़रों में जीरो हूं प्रेयसी , तुम ही जो हीरो कहते । हर पल लबों पर नाम तुम्हारा , ज़्यादातर पक्ति लिखते । मैंने तो निर्णय किया है प्रेयसी , हम प्यार तुम्ही से करते । ये खत लिखा है तुमको रोया हूं लिखते - लिखते । इन रस्में-वफा के चलते , हम एक नहीं हो सकते ।

वर्ण पिरामिड

तू मुझे जग से प्यारा ही है ना छोड़ के जा मेरी पूजा भी तू माँ जमीं में देवता ।। मैं बिन तेरे हूँ अधूरा सा गम में मारा लगता क्यों सारा बनता हूँ .....बेचारा ।। चंद्रप्रकाश बहुगुणा /म...

।। मैं और मेरा भोला पन ।।

लोग चांद तक पहुंच गये .....       मैं बचपन के खिलौनों से खेलता हूं....                              लोग इतने चालाक हो गये कि मत पूछ चन्दर  ....                  मैं अभी भी हालातों के उख...